Dosti Shayari in hindi – best friendship status – दोस्ती शायरी
Dosti Shayari in hindi – best friendship status – दोस्ती शायरी : Hello दोस्तों ! आज हम आपके लिए कुछ दोस्ती शायरी (dosti shayari) लेके आये है | जिनको आप अपने दोस्तों के facebook और whatsapp में शेयर कर सकते है. Hindi dosti shayari | shayari on dosti | friendship status in hindi | dosti status in hindi | dosti shayari in hindi | dosti shayari |
Dosti shayari in hindi
अपुन की ज़िन्दगी में रखा ही क्या है
कुछ तस्वीर यार की बाकि बोतल शराब की
महफिल में कुछ तो सुनना पड़ता है
गम छुपाकर मुस्कुराना पड़ता है
कभी हम भी थे उनके dost
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता है
लोग दोलत दखते है हम इज्जत देखते है
log मंजिल देखते है हम सफर देखते है
लोग दोस्ती बनाते है हम उसे निभाते है
छु ले आसमान जमीन की तलाश ना कर
जी ले Zindagi ख़ुशी की तलाश ना कर
तक़दीर बदल जायगी खुद ही मेरे dost
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर
दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती है
मगर ये भी बहुत कम लोगो को नसीब होती है
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है
shayari on dosti for facebook
लकीरे तो हमारी भी बहुत खास है
तभी तो तुम जैसे दोस्तों हमारे पास है
इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है
ishk मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क पर तो फ़िदा कर दू अपनी पूरी ज़िन्दगी
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान
पल पल की दोस्ती का वादा है
आपसे प्यार बहुत ज्यादा है
आपसे ये न सोचना की भूल जायेंगे हम
ज़िन्दगी पर दोस्ती निभाएंगे हम
करनी है उप्पर वाले से गुजारिश
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा या
फिर कभी ज़िन्दगी न मिले
love dosti shayari in hindi
नाजुक सा दिल कभी भूल से न टूटे
छोटी छोटी बातो से आप ना रूठे
थोड़ी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे
तक़दीर लिखने वाला एक एहसान कर दे
मेरे दोस्त की तकदीर में एक और मुस्कान लिख दे
ना मिले कभी दर्द उसको
तू चाहे तो उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे
वक्त कभी एक समान नही रहता सुन ले ऐ दोस्त
रोना तो उन्हें भी पड़ेगा ही जो ओरो को रुलाते है
यारो की कमी को पहचानता हु मैं
इस जहा के दुखो को जानता हु मैं
तुम जैसे यारो के ही तो सहारे
आज भी हंसकर जीना जानता हु मैं
friendship status in hindi
कोन कहता है की यारी बर्बाद करती है
अरे यारो कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है
yaari निभाते है जान देकर
खोफ खाती है दुनिया हमसे
क्योकि हम जीते है शेर की दहाड़ लेकर
ज़िन्दगी जख्मो से भरी है
वक्त को मरहम बनाना सिख लो
हारना तो है एक दिन मोत से
फ़िलहाल दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सिख लो
बिना दर्द के आंसू बहाए नहीं जाते
बिना प्यार के रिश्ते निभाए नहीं जाते
ऐ दोस्त एक बात याद रखना
बिना दिल दिए दिल पाए नही जाते
ऐ dost मैं तेरी खुशियाँ बाटने शायद न आ सकू
पर ये वादा रहा जब गम आये
तो खबर कर देना
सारे के सारे ले जाने जरुर आऊंगा
दोस्ती शायरी हिंदी में
याद तुम्हारी ना आये ऐसा हम होने ना देंगे
dost तुम्हारे जैसा हम खोने नहीं देंगे
एक दो sms करते रहना
वरना रात को हम सोने नहीं देंगे
दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती है
मगर ये भी बहोत कम लोगो को नसीब होती है
जो पकड़ लेते है जिंदगी में दामन
इसका समझ लो के जन्नत
उनके बिलकुल करीब होती है
होंठो से प्यार के फसाने नही आते
साहिल पे समन्दर के मोती नही आते
ले लो अभी जिंदगी में dosti का मजा
फिर लोट के हम जैसे dost नही आते
dosti में न कोई attitude
ना कोई ego रहता है
ये तो बस एक सुगर फ्री है
जो दोस्तों की जिंदगी में मीठा स्वाद भरता है
hindi shayari dosti for facebook and whatsapp
Tata के पास Caro की
और मेरे पास yaaro की कोई कमी नही है
dosti कभी बड़ी नही होती
निभाने वाले हमेशा बड़े होते है
वो ग्लास ही क्या जिसमे drink छुट जाये
वो यारी ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाये
हर वक्त फिजाओ में महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त
हम dosti की वो खुशबु है जो महकेंगे जमानो तक
एक जैसे dost सरे नही होते
कुछ हमारे होकर भी नही होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कोन कहता है तारे जमींन पर नही होते
dosti चेहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती सुख दुःख की पहचान होती है
रूठ भी जाये हम तो दिल से मत लगाना
क्योकि dosti थोड़ी से नादान होती है
best friendship status in hindi
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है
आप जैसे dost पर हमे नाज है
अब चाहे कुछ भी हो जाये
ज़िन्दगी में दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है
dosti में किसी का इम्तिहान ना लेना
निभा ना सको वो किसी को वादा ना देना
जिसे तुम बिन जीने की आदत ना हो
उसे जिन्दगी जीने की दुआ ना देना
dosti वो नही जो जान देती है
दोस्ती वो भी नही जो मुस्कान देती है
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है
मेरे दोस्त छोटी सी बात पर नाराज मत होना
भूल हो जाए तो माफ़ कर देना
नाराज तब होना जब रिश्ता तोड़ देंगे
क्योकि ऐसा तब होगा जब हम दुनिया छोड़ देंगे
funny dosti shayari in hindi
उम्र की राह में इंसान बदल जाता है
वक़्त की आंधी में तूफान बदल जाता है
सोचता हूँ तुम्हे परेशान ना करू मेर दोस्त
लेकिन बाद में इरादा बदल जाता है
एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों
ढूढने पर वही मिलेंगे जो खो गये थे
वो कभी नही मिलेंगे जो बदल गए है
सबको दुनिया में खुशिया बाटने वाले
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई भी गम ना हो
मिले उसको मुझसे भी अच्छा dost
लेकिन मिले तब जब इस दुनिया में हम न हो
दोस्तों की dosti में कोई रूल नहीं होता
और ये सिखाने की लिए कोई स्कूल नही होता
Dosti shayari in hindi
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको लोगो को ये पोस्ट “Dosti Shayari in hindi – best friendship status – दोस्ती शायरी” पसंद आई होगी. पोस्ट को पढने के बाद अपने दोस्तों को भी शेयर करे| ताकि उनको भी ये status यानि dosti shayari मिल सके.
ये भी जरुर पढ़े :