Santa Banta jokes in hindi (top) funny santa banta jokes
Santa Banta jokes in hindi and funny santa banta jokes : हेल्लो दोस्तों ! whatsapp हो या facebook सायद ही कोई ऐसा social media होगा जिमसे santa banta jokes शेयर नही किया होगा. हर किसी को santa banta jokes पसंद आते है और अपने दोस्तों को भी शेयर करते है तो इसलिए आज achhestatus.com आपके लिए कुछ santa banta jokes लेके आया है और उम्मीद करते है कि आपको पसंद आयेंगे.
Santa Banta jokes in hindi
संता – यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं
बंता – अबे तो डरता क्यों है ?
SANTA – सब बोलते हैं दसवीं का एग्जाम ही
सबसे इम्पोर्टेन्ट हैं
बंता – अबे ज्यादा टेंशन मत ले
10 वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि देखने के काम ही आती है
डॉक्टर (संता से) – आपकी एक किडनी फेल हो गयी है
सांता बहुत रोया
ठूस ठूस के रोया
थोड़ी देर बाद आँसू पोंछते हुए बोला –
कितने नंबर से?
Santa Banta jokes for facebook
संता (नौकर से) – ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं ?
नौकर – बाहर तो अँधेरा है !
संता – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर
Santa Banta best jokes in hindi
संता- सोच रहा हु की USA, घूम आऊ
कितना पैसा लगेगा
banta – कुछ भी नही
santa – वो कैसे
बंता – सोचने के लिए पैसे नहीं लगते
Hindi jokes funny santa banta
banta – सबसे बड़ा चैलेंज क्या है?
संता – एग्जाम में पेपर खाली छोड़कर लास्ट में
लिख देना कि हिम्मत है तो पास करके दिखा
funny jokes in hindi
संता बहुत देर से घर में कुछ ढूढ़ रहा था
पत्नी – क्या ढूढ़ रहे हो
संता – HIDDEN CAMERA ढूढ़ रहा हु कहा हो सकता है
पत्नी – आपको क्यों लगा की हमारे कमरे में HIDDEN CAMERA है
संता – फिर ये “AAJ TAK ” वालो को कैसे पता चला की हम उनका चैनल देख रहे है
Funny santa banta jokes
संता ने पूछा – तू कौन है?
पत्नी – तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई अपनी पत्नी को भुलाने की?
संता – नशा हर गम को भुला देता
best jokes santa banta
सांता ट्राफिक में फँसा हुआ था
अचानक से सांता हेलमेट पर खुजाने लगा
बंता – ओ पाजी, हेलमेट के उपर से क्यों खुजा रहे हो
निकाल के खुजाओं
सांता – जब तेरे टांगों के बीच खुजली होती है, तो
पैंट उतार के खुजाता है क्या ?
पागल साला
top 10 santa banta jokes
santa :- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ?
बंता :- नर्स बार बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
संता :- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है ? सही तो कह रही थी नर्स !
बंता :- साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी
Hindi santa banta jokes
टीचर – गाय हमारी माता है
तभी क्लास के बाहर एक गाय रोड में घूम रही थी
संता – सर सर वो देखो बाहर आपकी mummy आवारा घूम रही है
hindi funny jokes santa banta
santa – यार मेरा एक दोस्त दूसरी बार शादी कर रहा है
बंता – क्यों उसका DIVOSE हो गया है क्या
santa- नही तो
banta – फिर
संता- उसकी पहली वाली शादी के PIC में facebook पर कम लाइक मिले थे
best jokes of santa banta
banta – यह चाकू क्यों उबाल रहे हो?
संता – सुसाइड करने के लिए
banta – तो फिर उबालने की क्या ज़रूरत है?
santa – कहीं इन्फेक्शन ना हो जाए
santa banta jokes in hindi
संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए
Hindi funny chutkule
संता पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ
एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आयी
एयरहोस्टेस – कृपया सभी लोग
अपनी अपनी बेल्ट बाँध लें
संता – पर मैडम मैं तो
पजामा पहन के आया हूँ
मैं क्या करूँ
संता एक बार double decker वाली बस में चढ़ गया
कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया ,
संता थोड़ी ही देर में भागता हुआ
वापिस आया और बोला
साले मरवाएगा क्या
ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है
संता को सारी रात मच्छरों ने काटा,
उसे बहुत गुस्सा आया
उसने जहर पी लिए और बोला
अब आओ सालो सब मरोगे.
संता पेड़ पर उल्टे लटके हुए था,
बंता ने पूछा – क्या हो गया?
SANTA- कुछ नहीं,
सिर दर्द की गोली खाई है,
कहीं पेट में ना चली जाए
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद santa banta jokes in hindi आई होगी. अगर पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करे. achhestatus.com में और भी कई तरह की पोस्ट आपसे शेयर की जैसे facebook status , whatsapp status , attitude status in hindi, funny jokes , etc. आप जाके इसको भी पढ़ सकते हो.